Wednesday 18 September 2024 6:27 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीतिराजस्थानलाइफस्टाइल

असनावर में कांग्रेस की राजस्थान सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई से राहत दो दिवसीय शिविर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  असनावर, कांग्रेस की राजस्थान सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई से राहत दो दिवसीय शिविर बड़ोदिया पंचायत में लगा l जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश मीणा, विशिष्ट अतिथि असनावर जनपद राधेश्याम भील, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यूथ विंग नईम पठान (लक्की) रहे l वहीं अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार मीणा ने की l जिसमें पूर्व विधायक ने राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत करवाया गया l वहीं ग्रामीणों को सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया l

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ोदिया के वार्ड पंचो द्वारा अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया l दो दिवसीय शिविर में घरेलू बिजली 160 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया l किसान कृषि बिजली 31 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया l अन्नपूर्णा योजना में 474 ग्रामीणों ने लाभ लिया l सामाजिक पेंशन योजना में 304 ग्रामीणों ने लाभ लिया l मुख्यमंत्री निशुल्क बीमा योजना में 514 ने लाभ लिया l वहीं मुख्यमंत्री पशुधन मैं 239 लोगों ने लाभ लिया l मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा मैं 514 लाभार्थियों ने लाभ लिया l शिविर में टोटल 2236 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया l वहीं शिविर में विभागों से सम्बंधित आला अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close