झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने महँगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ के एस. आर. जी. अस्पताल में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे महँगाई राहत कैम्प में दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा निरीक्षण को पहुंचे l जहां सभी कार्मिको के कार्यो से सन्तुष्टता जाहिर की गई l जिन पात्र लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है l उन्हें संजीव वर्मा एवं आमिर खान सह सयोंजक गाँधी दर्शन समिति द्वारा कार्ड वितरित किये गए ।
लोगो को पंजीकरण के बाद संजीव वर्मा द्वारा सभी को बधाई देते हुए, इन योजनाओं का महत्व समझाया एवं आमजन से अपील की गई, कि आप अपने पड़ोसियों को भी इस कैम्प में भेजकर योजनाओं का लाभ दिलवाए l संजीव वर्मा ने बताया कि लोगो मे जबरदस्त उत्साह एवं खुशी का माहौल से कैम्प में आई माता बहनों ने हमे आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं राजस्थान सरकार को विशेष धन्यवाद दिया हैं ।