प्राकृतिक संसाधनों का शोषण चिन्ता का विषय : प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l थानागाजी, जीवन जतन यात्रा के पच्चीसवें दिन एल पी एस विकास संस्थान से यात्रा अखण्ड भारत सिनियर सैकंडरी स्कूल नाथूसर पहुंची, जहां बच्चों व विद्यालय परिवार के साथ संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने यात्रा के उद्देश्यों को साझा करते हुए कहा कि यह यात्रा प्राकृतिक संसाधनों जल जंगल जमीन नदियां पहाड़ों के संरक्षण को लेकर निकाली जा रही है क्योंकि की दूषित होती नदियां, पाताल पहुंचा पानी, उजड़ते जंगलों के साथ फैलते पर्यावरण प्रदुषण ने धरती आकाश दोनों का ताप तेज कर दिया है जिससे आज सम्पूर्ण प्राणि जगत का जीवित रहना मुश्किल हो गया है वहीं प्राकृतिक संसाधनों का बढ़ता शोषण चिन्ता का विषय है जिससे बचने के लिए हम सब को अपना सहयोग करना होगा, साथ ही एक दुसरे को जागरूक करना होगा, जिससे हम आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं से बच सकें, प्रकृति हमें निर्देशित करने के साथ अपना रूख़ बदलने लग गई है।
विद्यालय के निदेशक कृष्ण कुमार मीणा ने उपस्थित सभी बच्चों व विधालय परिवार को इसके संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज से हमें ऐसा कोई काम नहीं करना होगा जिससे प्राकृतिक संसाधनों को नुक्सान हो तथा हमें प्रत्येक वर्ष दो पौधे आवश्य लगाने चाहिए जिससे हमें आंक्सिजन की पूर्ति के साथ पर्यावरणीय स्वच्छता सुंदरता बनी रहे। प्रधानाचार्य सुखराम, जितेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र सोलंकी,राजू रैगर ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के तहत् सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा सभी ने अपने अपने घरों में वृक्षारोपण व स्वच्छता की शपथ ली।