वाल्मीकि समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को दिया ज्ञापन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 04 मई। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला प्रभारी रवि संगत ने बताया कि द्वारा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष मंगतीराम सारवान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया l जिसमें बताया गया कि झालावाड़ जिले की पांचो, नगरपरिषद एवं नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के स्वीकृत पद झालावाड़ में (68 पद), झालरापाटन में (10 पद), भवानीमण्डी में (24 पद), पिड़ावा में (28 पद), अकलेरा में (14 पद), में कुल 144 सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पद है l जो जिले की संख्या के हिसाब से बहुत ही कम है l अतः माननीया से निवेदन है कि सफाई कर्मचारियों के झालावाड़ जिले में 500 पद स्वीकृत किये जाये, ताकि वाल्मीकि समाज के अधिक से अधिक व्यक्तियों को सरकारी रोजगार प्राप्त हो सके।
जिला मुख्यालय पर वाल्मीकि समाज के छात्रावास के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित कर छात्रावास का निर्माण करवाया जाए तथा कोरोना काल के दौरान वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने नगरपरिषद्, नगरपालिका, अस्पताल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सफाई कार्य में लगे व अन्तिम संस्कार आदि कार्य किये, इनकी सेवाओं को देखते हुए आगामी भर्ती में झालावाड़ जिले में 500 पद स्वीकृत करवाये जाने की मांग की गई ।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के रामलाल गोडाला, प्रहलाद चन्देल, बृजमोहन बोयत, रामस्वरूप मालवी, लालचन्द संगत, रामभरोस सरसिया, राकेश कलोसिया पाटन, राजाराम जी पिड़ावा, मनीष पिड़ावा, रवि पंवार, गोपाल पिड़ावा, गुड्डा वाल्मीकि, मनीष भूमलिया, रणजीत सरसिया, दिनेश सरसिया, कालीचरण पाटन, अमित बोयत, सावन सरसिया, चरण दास, रोहित धुलिया, भगवानदास वाल्मीकि, लखन संगत, राकेश वाल्मीकि पाटन, विनोद पाटन सहित वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे ।