भवानी मंडी पचपाड़ सांगली कोटला बंजारों का खेड़ा में अध्यक्ष करतार सिंह व बसपा के जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल का स्वागत हुआ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l भवानी मंडी पचपाड़ सांगली कोटला बंजारों का खेड़ा में मंगलवार 09 मई 2023 को बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष करतार सिंह व बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल सर कन्या में एक कार्यक्रम में समाज को संबोधित किया l ग्रामीणों ने किया स्वागत l
आज भवानी मंडी पचपाड़ सांगली कोटला बंजारों का खेड़ा आदि ने बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष करतार सिंह व बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल सर कन्या में बंजारा समाज को संबोधित कर उनको अपने समाज मैं जन्मे सभी संत महापुरुषों को नमन करते हुए उनके मार्ग पर चलने पर बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष करतार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली अनेक प्रकार की कुरीतियों को त्यागना चाहिए और अपने आने वाली पीढ़ी को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाना चाहिए l
बसपा नेता मकसद मंसूरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने अखिल भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश अध्यक्ष करतार सिंह वह बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल का माला पहना कर स्वागत किया एवं आने वाले विधानसभा में बहुजन समाज को एकजुट होकर मतदान करें l चैन सिंह खींची को जिला महामंत्री बनाया गया एवं तहसील एवं ग्राम पंचायत ने भी कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाकर उनका स्वागत किया गया l शंभू सिंह पंडा जी को डग विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया l
इस अवसर पर राजेश मोर भवानी मंडी, आकाश भवानी मंडी, सज्जन सिंह, प्रीति, दिनेश्वर, कन्या, ईश्वर सर, बबलू, सरवन, बद्रीलाल, बजे सिंह, नेपाल सिंह, राहुल सिंह, ईश्वर प्रकाश, आधी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l