बद्रीलाल तोणगरिया को अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 09 मई। अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल के द्वारा सोमवार 08 मई 2023 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 10 सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया l जिसमें झालावाड़ जिले से बद्रीलाल तोणगरिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ।
बद्रीलाल तोणगरिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाने पर जिला झालावाड के रैगर समाज के लोगो में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा उन्हें समाज के लोगो द्वारा बधाईयां दी गई । इस अवसर पर उन्होंने रैगर समाज के लोगो से कहा कि रैगर समाज के उत्थान में हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।