Friday 04 April 2025 7:13 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति बिंदायका द्वारा संगीता जलथानिया BSF में उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने पर स्वागत किया गया ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति बिंदायका द्वारा संगीता जलथानिया पुत्री रामेश्वर प्रसाद रैगर (तलाई की ढाणी) का सीमा सुरक्षा बल (BSF) में उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने पर साफा पहनाकर, पुष्पगुच्छ, बाबा साहेब की फ़ोटो, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। आपकी पोस्टिंग 1 साल की ट्रेनिंग उपरान्त त्रिपुरा में हुई है । आप अपनी बटालियन/टुकड़ी के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा(म्यांमार बॉर्डर) की सुरक्षा करेगी ।

सुधीर जलुथरिया, अध्यक्ष ने कहा कि समिति व  रैगर समाज बिंदायका को आपकी इस सफलता पर गर्व है और सबसे बड़ी गर्व की बात है कि आप बिंदायका गाँव से देश की रक्षा सेवा/फौज में जाने वाली प्रथम नागरिक हैं। निश्चित ही आपकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी। समिति व ग्रामवासियों की ओर से आपको हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं l                      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close