रा. उ. मा. वि. भिलवाड़ी का 12th बोर्ड (विज्ञान वर्ग) परिणाम शत प्रतिशत, छात्राओं ने नाम किया रोशन
परीक्षा केवल प्रतिभा की परीक्षा नहीं है बल्कि निरंतर प्रतिभाशाली बने रहने की जिद भी है।… सुश्री संजीदा परवेज।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी की छात्राएं 12 th बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया की रा उ मा वि भिलवाड़ी की छात्रा सपना गुर्जर ने भौतिक एवम् रसायन विज्ञान में विशेष योग्यता अर्जित कर 81 % अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही निशा कुमारी ने 78.4% द्वितीय एवम् कोमल झाला ने 73.60 % अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री संजीदा परवेज ने सभी विद्यार्थियों एवम् शिक्षको को बधाई देते हुए अपने उद्धबोधन में कहा की उनकी सफलता आपके उत्कृष्ट शिक्षण द्वारा स्थापित उच्च मानकों और निरंतर प्रेरणात्मक प्रभाव का परिणाम है । विद्यालय के विज्ञान वर्ग के कुल 13 विद्यार्थियों में से 10 प्रथम श्रेणी एवम् 3 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । साथ ही 9 विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान में एवम् 4 विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान एवम् 5 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय में विशेष योग्यता अर्जित की । साथ ही यह भी उल्लेखनीय ही कि कुल 6 मै से 6 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने में सफल रही ।