“शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा”
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राजेंद्र कुमार सबल सामोद) l प्रतिभा किसी संपन्नता की मोहताज नहीं होती है ऐसा ही कारनामा सामोद निवासी रैगर मोहल्ले से गर्वित कुमार सेठी पुत्र दीनदयाल सेठी ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग से 95.68 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करके माता-पिता समाज और गांव सामोद का नाम रोशन किया है l
गर्वित कुमार सेठी अत्यधिक निर्धन परिवार से है और बच्चे के पिताजी दीनदयाल सेठी मजदूरी करके अपनी आजीविका चला रहे हैं l बच्चे ने (कच्चे मकानों में) विपरीत हालातों के बीच में प्रतिभा का सुंदर उदाहरण दिया है वह काबिले तारीफ है l संपूर्ण ग्राम वासियों की और से माता-पिता और बच्चे को लख-लख बधाइयां और शुभकामनाए दी है l
गर्वित कुमार सेठी का परिवार उचित मार्गदर्शन और आगे की शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्था के लिए प्रयासरत रहेंगे l