राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ का प्रथम अधिवेशन में सर्वसम्मतिसे निर्वाचितकार्यकारिणी घोषित की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर पत्रकार) l झालावाड़ राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ का प्रथम अधिवेशन 29 मई 2023 को होटल इंद्रप्रस्थ में संपन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला संयोजक गिरीश तिवारी ने की l मल्होत्रा प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरगोविंद शर्मा प्रदेश सदस्य पवन श्रृंगी एवं मनीष शर्मा के मुख्य अतिथि मैं संपन्न हुआ l कार्यक्रम का संचालन घनश्याम गुर्जर ने किया l विशिष्ट अतिथि राम खिलाड़ी मीणा अधीक्षण अभियंता झालावाड़ वृत्त अधीक्षण अभियंता द्वारा कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण का भरोसा दिलाया l
संघ की नई कार्यकारिणी का गठन प्रदेश महामंत्री अनिल मल्होत्रा ने सर्वसम्मति से किया l जिसका झालावाड़ झालरापाटन, बकानी, अकलेरा, भवानीमंडी, सुनेल, पिड़ावा, मनोहर थाना, रटलाई आदि उपखंडो से आए सैकड़ों कर्मचारियों ने तालियां बजाकर एवं हाथ खड़े कर अनुमोदन किया l नई कार्यकारिणी ने सभी की समस्याओं का समाधान उचित माध्यम द्वारा निस्तारण करने का भरोसा दिलाया l
कार्यकारिणी निम्न प्रकार निर्वाचित घोषित की गई : अध्यक्ष शौकत पठान, महामंत्री गिरीश तिवारी, संयुक्त महामंत्री पवन पाटीदार, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल मेवाड़ा, संगठन मंत्री विश्वजीत सिंह, सह संगठन मंत्री अरविंद राणा, हितेंद्र भार्गव मंत्री, जय आलिया विक्रम सिंह प्रचार मंत्री शिव शंकर प्रजापति, अरुण उपाध्यक्ष प्रदीप लववंशी, युवराज, पारेता दीपक, रोशन, श्रीमती नीलम शर्मा, कपिल मीणा, ओम प्रकाश चौधरी, राजकुमार राठौर को सर्वसम्मति से चुना गया l