श्रेद्धया श्री श्री 1008 साध्वी आनंदी महाराज जी की तीसरी पुण्य तिथि पर 09 जून को श्रृद्धांजलि सभा का कार्यक्रम
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अटल परिवार द्वारा सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी श्रेद्धया श्री श्री 1008 साध्वी आनंदी महाराज जी (पूर्व संरक्षक-अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी०) रामदेवरा) की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित हेतु शुक्रवार 09 जून 2023 को श्री शिव मंदिर रतियावाली प्याऊ, देव नगर, करोलबाग नई दिल्ली पर भजन कीर्तन व श्रृद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया जायेगा l जिसमे आप सभी धर्म प्रेमी सपरिवार पहुँच कर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर व संकीर्तन का पुण्य लाभ प्राप्त करें l
श्रेद्धया श्री श्री 1008 साध्वी आनंदी महाराज जी ने अपने जीवनकाल में व्यवहार कुशलता तथा धार्मिक सक्रियता के बलबूते पर अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी०) रामदेवरा के संरक्षक की पदवी पर रहते हुए रैगर समाज धर्मशाला को नए आयाम देने के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा ।