मादीपुर में पांच दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाज के बदलते परिपेक्ष को लेकर रैगर समाज पंचायत मादीपुर के द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से नारी रैगर शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल व उनकी टीम की देखरेख में बालिकाओं/महिलाओ को किसी भी विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मादीपुर के विष्णु मंदिर में 30 मई से चल रहा है l
नारी रैगर शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल जी व उनकी टीम के द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से महिलाओ के लिये सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम के तीसरे दिन 01 जून को दिल्ली पुलिस की महिला ट्रेनर्स द्वारा सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के साथ साथ सोशल मिडिया के माध्यमो की दोस्ती, असमाजिक व अपराधी तत्वो की गतिविधियो से सतर्क रहना सिखाया l इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि आप सबसे पहले अपने घरो में माता पिता के साथ दोस्त बनें ताकि आप बिना किसी शर्म और हिचक के उनको यह बता सकें कि वो किस मुसीबत में हैं और माता पिता थाने के सहयोग से आपकी उस परेशानी का समाधान निकाल सकते हैं ।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन 01 जून को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिये श्रीमति ममता सोनी जी पत्नि माननीय विधायक गिरीश सोनी जी कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की सराहना की व प्रभात मौर्या जी (चेयरमैन जीवाराम सत्संग सभा), सोहन लाल पीपलीवाल (श्री रैगर भारती ), नवल किशोर खटनावालिया जी, तीर्थ राम सरसुनिया, राम प्रसाद,प्रभु दयाल शेरसिया, धर्मेन्द्र दोतानिया, लेखराज चांदोलिया, रविन्द्र कनवाडिया सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगो ने आकर टीम का मनोबल बढाते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
नारी रैगर शक्ति संगठन की सक्रिय टीम में गीता सक्करवाल संयोजिका, मीना झंगिणिया सह-संयोजिका,रंजीता सांठोलिया सह-संयोजिका, कविता खोलिया सह-संयोजिका, बिमलेश सरसूनिया सह-संयोजिका, मधु तोणगरिया सह-संयोजिका, ज्योति जाटोलिया, मीना सक्करवाल, सुनीता जाटोलिया, यशोदा कांसोटिया, मधु नोगिया, सुनीता मौर्या, ममता बाकोलिया, आशा बोकोलिया, कृष्णा सक्करवाल,कृष्णा सक्करवाल,गीता गाडेगावलिया, सीमा गोसाईं, कदम्बरी राजोरिया,कल्पना तोणगरिया,पूनम सक्करवाल,निर्मल रावत,ज्योति मौर्या,सीमा कनवाड़िया आदि l
रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया, उपप्रधान ओम प्रकाश कानखेडिया मंत्री यशवंत सबलानिया, कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल व उनके समस्त मंत्रिमंडल सहयोगी, रघुवीर सिंह गाडेगांवलिया (सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस) सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगो ने आकर ट्रेनर टीम का मनोबल बढाते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।