Friday 04 April 2025 7:08 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजस्थान

मध्यप्रदेश नीमच जिले के रामपुरा रैगर समाज के द्वारा आयोजित होनहार विद्यार्थियों व नव नियुक्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मध्यप्रदेश नीमच जिले के रामपुरा रैगर समाज के द्वारा 10वी, 12वी कक्षा के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान एमएससी, बीएससी, आईटीआई, बीए, बीएड, डी एड नव नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के साथ धार्मिक जुलूस के दौरान हुवे उपद्रव में फसे समाज के लोग न्यायालय से बरी हुवे उनका सम्मान एवम उनको बरी करवाने वाले एडवोकेट राधेशांम जी साहू साहब एवम उनकी टीम का स्वागत सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुरा रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सूरजमल बकोलिया सरक्षक मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा एमपी, दिलीप जाबडोलिया अध्यक्ष रैगर समाज भादवा माता समिति, बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा एमपी, के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l

कार्यक्रम के दौरान रैगर समाज के वरिष्ठ अमरलाल बड़ोलिया, कन्हैया लाल, जगदीश एवम भारी संख्या में समाज के पंच, माता बहिनें व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन रामपुरा के वरिष्ठ समाज सेवी एवम मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महा सभा एमपी के उपाध्यक्ष नाथूलाल सोंकरिया ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close