Tuesday 08 October 2024 9:29 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

रैगर समाज विवाह समिति ने किया भामाशाहों का सम्मान – सामाजिक कुप्रथाओं के बजाय शिक्षा पर अधिक खर्च करें : धनराज गुर्जर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति गुलाबपुरा ब्रांच एवं धानेश्वर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई 2023 गंगा दशमी को खेड़ा चौसला देवनारायण मंदिर पर तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल एवं आदर्श आयोजन हुआ । विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया ।

समारोह में मुख्य अतिथि करतार सिंह जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा और अध्यक्ष धनराज जी गुर्जर पूर्व नगरपालिका, अध्यक्ष गुलाबपुरा रहे । विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल जी वैष्णव पूर्व प्रधान, राजेंद्र कुमार रेडिया पार्षद नगर पालिका गुलाबपुरा, रतनलाल मुंडोतिया जिला अध्यक्ष शाहपुरा, मंगलचंद डडवाडिया अध्यक्ष धानेश्वर ब्रांच, रामगोपाल मौर्य अध्यक्ष मसूदा परगणा, सुखदेव आरटिया समाजसेवी बिजयनगर उपस्थित रहे ।

समारोह में उद्बोधन देते हुए धनराज जी गुर्जर ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अच्छी सोच है, इससे समाज के पैसे का अपव्यय रुकता है और गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान होता है । उन्होंने आगे कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुप्रथाओं पर होने वाले धन के अपव्यय को रोक कर अपनी संतान की शिक्षा पर खर्च करना चाहिए । जिससे संतान उच्च पदों पर पहुंचकर परिवार समाज व देश का विकास कर सके ।

समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाह को समृति चिन्ह देकर, शॉल ओढ़ाकर , साफा बन्धाकर सम्मानित किया गया । समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने लोक देवता बाबा रामदेव जी की तस्वीर के पुष्पहार अर्पित करके किया गया ।

समारोह में गुलाबपुरा ब्रांच अध्यक्ष गणपत लाल तुनगरिया, विवाह समिति अध्यक्ष पूरण मल उज्जैनिया कोषाध्यक्ष मूलचंद नुवाल, सहकोषाध्यक्ष चतुर्भुज सुंकरिया, सचिव गोपाल सुकरिया एवं कार्यकर्ता सूरज करण नुवाल, रघुनाथ बडारिया, बाबूलाल मुंडोतिया, रामसुख जी तुगनरिया, रामपाल नुवाल, लादूराम गोलिया, सुवालाल उच्चेनिया, रतनलाल आरटिया, बीरमलाल डडवाडिया, सीताराम पंवार, राजू तगाया, गुलाब देवी डडवाडिया, रामप्रसाद मुंडेतिया, हामाराम सिंगारिया ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम का सफल संचालन बाबूलाल नुवाल ने किया । समारोह के बाद सभी ने गणेश जी की प्रसादी का आनंद लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close