बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ जिला ईकाई द्वारा आगामी युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, शनिवार 17 जून 2023 को बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ जिला ईकाई द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के तहत आगामी दिनांक 28 जून 2023 को आयोजित होने वाले युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बालजी महाराज की छतरी प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी रामभरोस बैरवा ने की ।
बैठक में बताया गया कि आगामी 28 जून 2023 को सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के तहत होने वाले युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि रामजी गौतम राज्यसभा सांसद व राजस्थन मुख्य प्रभारी नेशनल कॉर्डिनेटर रहेगे । युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे । इस बैठक में जिला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमार रेगर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोटा पहुंचने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी रामस्वरूप बैरवा, रामभरोस बैरवा, पूर्व लोकसभा प्रभारी चन्द्रसिंह किराड़, पूर्व प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह यादव, धनराज यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामलाल रेगर, पूनम भील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।