बसपा पूर्व उपाध्यक्ष का जन्मदिन वटवृक्ष पौधा लगाकर मनाया -बालू नायक मोखमपुरा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l चित्तौड़गढ़ जिले मैं विधानसभा क्षेत्र कपासन मंडफिया (सांवलिया जी) में एक निजी होटल आरव पॉइंट पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी का जन्मदिन एक वटवृक्ष का पौधारोपण कर मनाया गया l वट वृक्ष जितना बड़ा है वैसे ही बहुजन समाज विशाल है l
बहुजन समाज पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि शंकर बिलडी बसपा पार्टी के समर्पित होकर अन्याय, अत्याचार, शोषण, छुआछूत, भेद-भाव आदि के संघर्ष व गरीबों के सामाजिक कार्यों में सदा सह-भागीदार होते हैं l
विधानसभा क्षेत्र कपासन के बसपा कार्यकर्ताओ नें पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी के जन्मदिन पर खुशी जाहिर कर केक काटा गया व कार्यक्रम में महिला विंग से पूजा नायक भादसौडा,कंचन रेगर, ललिता साहू, आशा रेगर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल पिराना,सुरेश टाटरमाला, मुकेश पोटला, भागीरथ रेगर, आरव नायक मोखमपुरा,कन्हैया रेगर, लोकेश भीम नगर, आशीष नायक, सोहन बिलड़ी, किशन जटिया, मुकेश जटिया आदि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे l