भारत स्काउट और गाइड द्वारा 13 जून से 23 जून तक सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क जल सेवा शिविर
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सुलतानपुर: भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश सुलतानपुर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर नि:शुल्क जल सेवा शिविर में जनपद के उदीयमान साहित्यकारों ने जल सेवा में आत्मीयता से सहभागिता किया ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट ने सभी साहित्यकारों का स्कार्फ और बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया l साहित्यकारों का स्कार्फ और बैज अलंकरण कार्यक्रम में राना, सर्वेश, अनिल, बृजेश, नंदवंशी, ज्ञानेन्द्र व सुनीता श्रीवास्तव हुए शामिल l
साहित्यकार राजबहादुर राना ने कहा कि जल ही जीवन है और ऐसा नि:स्वार्थ भाव से पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है l साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा सरल ने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही स्काउटिंग का मूल उद्देश्य है l जल प्याऊ के आज 10वे दिन इस भीषण गर्मी में स्काउट गाइड का रेलवे स्टेशन पर आकर जल पिलाकर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है l हम अपने साहित्य परिवार की तरफ से इन बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं और जिला संस्था के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं l जिनके नेतृत्व में यह जल प्याऊ शिविर संचालित हो रहा है l सभी सवारियों ने व यात्रियों ने शीतल जल का रसास्वादन किया तथा भामाशाह व स्काउट्स समाजसेवियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई l
10वे दिन जल प्याऊ शिविर पर आज धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गौरव सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र कुमार वर्मा, गौरव गुप्ता, सुभाष विश्वकर्मा, निखिल, वीर विक्रम, मनीषा, नीतू, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट गाइड के साथ साथ राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर, जय खाकी बाबा इंटर कॉलेज करौंदी कला, श्रीमती मर्यादी इंटर कॉलेज बरौसा, इंटर कॉलेज गौरा, इंटर कॉलेज रामरती द्वारिका गंज के स्काउट गाइड ने अपना सहयोग दिया l