विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में सात नेत्रदान व दो ने अंगदान का लिया संकल्प
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालरापाटन- झालरापाटन में शनिवार 24 जून को मंजूश्री स्नेह संस्थान के तत्वाधान में सामाजिक सरोकार की भावना से ओतप्रोत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में रक्तदान के अलावा सामाजिक लोगों ने नेत्रदान और अंगदान के संकल्प भी लिये । शिविर की शुरुवात सुबह 10 बजे भारत माता के चित्र व दिवंगत मंजु लता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि सभा के साथ की गई । शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर दीप्ति दशोरा साइंटिस्ट VRDL लेब, मेडिकल कॉलेज झालावाड़, सीआई चंद्र ज्योति शर्मा मौजूद रही ।
शिविर की शुरूआत मीनाक्षी राजेश शर्मा (ओशो), भाजपा नेता मुकेश चेलावत, करणी सेना महिला जिलाध्यक्ष अनीता झाला, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक देवेंद्र सिंह राठौड़, णमोकार महिला परिषद से वनिता बड़जात्या, नागेश शर्मा, समाजसेवी मीना शर्मा, डाँ राजेश शर्मा, तूफ़ान गुर्जर,राजकुमार जैन(टिल्लू) ने स्व श्रीमती मंजू लता मोमिया व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर की । सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ l जिसमें झालावाड जिले की समाजसेवी संस्थाओं व रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । शिविर में पधारे शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए हौसला अफजाई की तथा प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र भेंट किया ।
शिविर में अपने जन्मदिन पर दो युवकों ने रक्तदान कर जन्मदिन को स्पेशल बनाया, वही आयोजको द्वारा केक कटवाकर उन्हें बधाई दी । शहर के प्रबुद्ध जन महेश शर्मा वैध जी, भानु पाटनी, हुक्म काका, चंदप्रकाश राठौड़ (लाला) ने सम्पूर्ण समय रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया ।
शिविर में इन सामाजिक संस्थाओं का रहा सहयोग
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा संस्थाओं से जुड़ी महिला का सहयोग रहा, जिसमे गौतम महिला मंडल, एवरग्रीन सोशल ग्रुप, सांची सखी वीमेन्स एम्पोवेर्ड सोसाइटी, अखिल भारतीय दिगंबर केंद्रीय महिला परिषद, विप्र फाउंडेशन, बंशी वाला श्री श्याम मंदिर सेवा समिति, बैटमिंटन क्लब, टीम मंगल गुर्जर, टीम तूफान गुर्जर (सियाराम प्रोपर्टीज), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, होलसेल रिटेल किराना व्यापार संघ, गौ रक्षा वाहिनी, बार एसोसिएशन, करणी सेना, बड़ोदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,गोमतेश्वर महादेव सेना समिति, टीम हनुमान चालीसा, व्यापार सेवा समिति, कपड़ा व्यापार संघ, नगर कांग्रेस कमेटी, भाजपा मंडल झा.पाटन, मुस्लिम ब्रदर्स हेल्पिंग हैंड फॉउंडेशन, सिद्धि विनायक सेवा समिति, वाल्मीकि समाज, गणपति नवयुवक मंडल, बावड़ी के राजा सेवा समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी, रक्तकोष फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान आदि संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
नेत्रदान व अंगदान का लिया संकल्प-
दृष्टिहीन कांग्रेस नेता की एक ऑंख का कोर्निया सही है, उसे भी मरणोपरांत दान करने का भरा संकल्प पत्र
शनिवार को आयोजित हुये विशाल रक्तदान व नेत्रदान शिविर में जिले से पधारे सात व्यक्तियों ने नेत्रदान व दो व्यक्तियो ने अंगदान का संकल्प लेकर मानवता की मिशाल कायम की जिसमे अकलेरा से पधारे ओमप्रकाश शर्मा की धर्मपत्नी शारदा शर्मा व इनके पुत्र रक्तवीर मयंक शर्मा ने शिविर में आकर दोनों ने मरणोपरांत अंगदान का संकल्प लेकर अनूठा कार्य किया है l वही शहर के प्रेरित जैन, विशाल नामदेव, मीना शर्मा, आरएसएस के राजेश चौहान, मांगीलाल नागरवंशी, रक्तवीर विजय लोधा व शहर के रूप सिंह राठौड़ जो खुद दृष्टिहींन है, पर इनकी एक आंख का कॉर्निया ठीक है l किसी और दृष्टिहींन को अपना कॉर्निया देने हेतु मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया ।
मंजुश्री स्नेह संस्थान पिछले कई वर्षों से रक्तदान के साथ साथ अनेको सामाजिक कार्यो में अग्रणी रही है । शिविर के सफल संचालन पर टीम मंजुश्री संस्थान व मोमिया परिवार ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी संस्थाओ रक्तदाताओं, मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया है । रक्त का संग्रह एसआरजी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम व रुधिरा ब्लड बैंक टीम ने किया व नेत्रदान व अंगदान का संकल्प शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से हुआ ।