Tuesday 08 October 2024 8:10 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर मे रैगर समाज पंचायत मादीपुर के द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l  रविवार 2 जुलाई 2023 को पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर के प्रांगण मे रैगर समाज पंचायत मादीपुर के द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव विशाल सत्संग सभा का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमे सामाजिक धार्मिक संस्थाएं धर्मगुरु ज्ञानस्वरूप सत्संग सभा मादीपुर के प्रधान कजोड़ राम मौर्या जी, निवर्ती नाथ सत्संग सभा मादीपुर के प्रधान नवल किशोर बन्दरवाल जी और जीवाराम सत्संग सभा मादीपुर के प्रधान प्रभात मौर्या जी का सहयोग रहा l भजन कीर्तन के बाद सभी श्रृद्धालुओं ने दर्शन व प्रसादी का लाभ लिया l

प्रत्येक व्यक्ति का जीवन में कोई न कोई गुरु जरुर होता है । मादीपुर पँचायत द्वारा आयोजित किये गए सत्संग प्रोग्राम में आसपास के क्षेत्रो से काफी संख्या में सत्संग प्रेमियो ने एकत्रित होकर विधिवत समाज के धार्मिक गुरूओ की पूजा अर्चना की और प्रसिद्द गायक संजय सिंघाडिया की टीम के साथ अन्य सत्संग प्रेमियों ने भी अपनी अपनी मधुर वाणी में गुरु महिमा से सभी भक्तजनो को भाव विभोर का दिया l

इस दौरान रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी, उपप्रधान ओमप्रकाश कानखेड़िया जी, महासचिव खुशहाल मौर्या जी, मंत्री यशवंत सबलानिया एवम कोषाध्यक्ष तरुण डिगवाल जी द्वारा स्वामी हुकम नाथ जी महाराज-(स्वामी निर्वृति नाथ सत्संग सभा मादीपुर संरक्षक), स्वामी हेमानंद महाराज- (धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप सत्संग सभा मादीपुर), स्वामी हिरापुरी जी महाराज, स्वामी सेवाराम जी-(निवृत्ति नाथ सत्संग सभा मादीपुर), महंत रामलाल जी मौर्या -(धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज सत्संग सभा मादीपुर), महंत श्री कन्हैयालाल डीगवाल-(स्वामी जीवा राम सत्संग सभा मादीपुर), साध्वी गीता बागोरिया – (लक्ष्मी नारायण सत्संग सभा मादीपुर), महंत- श्रीमती प्रेमवती बन्दरवाल जी- (स्वामी राममानंद जिज्ञासु जी महाराज मादीपुर), महंत- पार्वती देवी बन्दरवाल (स्वामी निवर्ती नाथ जी महाराज सत्संग सभा मादीपुर) संत महात्मा ओर महंतों को अंगवस्त्र ओढाकर व दान दक्षिणा भेटकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया l

इस कार्यक्रम मे दिल्ली शहर के अनेक सामाजिक,  राजनीतिक व धार्मिक गणमान्य लोगो ने आकर गुरूओ को याद करते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने का प्रण लिया ओर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया । निवृति नाथ सत्संग सभा मादीपुर के प्रधान और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई, प्रधान पद पर इन्द्रजीत गाड़ेगांवलिया और कोषाध्यक्ष पद पर नरेश अटल को नियुक्त किया गया l

गुरु पूर्णिमा का उत्सव पर रैगर समाज पंचायत मादीपुर के समस्त कार्यकारिणी सदस्य, रैगर जागृति मिशन मादीपुर के समस्त पदाधिकारीगण, रैगर नारी शक्ति संगठन की समस्त टीम के सदस्या व समाज के प्रमुख धार्मिक सामाजिक संस्थाओ के गणमान्य लोग शामिल हुए l इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में सहयोग हेतु समाजहित एक्सप्रेस और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पूर्व मीडिया प्रभारी रवि देवतवाल जी का रैगर समाज पंचायत मादीपुर की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close