दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ ज्वालापुरी में आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अध्यादेश कापुतला दहन कर विरोध जताया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बुधवार को विधायक रघुविंदर शौकीन जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी से वार्ड 45 ज्वाला पुरी के निगम पार्षद, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं भारी संख्या मे नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के निवासी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दिल्ली अध्यादेश (काले कानून) के विरोध मे ज्वालापुरी में एकत्रित हुए और हाथो में बैनर लिए पैदल जलूस निकालकर ज्वालापुरी मार्किट के चौराहे पर पहुंच कर प्रचंड विरोध प्रदर्शन कर अध्यादेश का पुतला और काले क़ानून की प्रतियो का अग्निदहन किया । इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
ज्वालापुरी चौराहे पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दिल्ली अध्यादेश (काले कानून) के विरोध मे एकत्रित जन समूह को नांगलोई विधानसभा के विधायक रघुविंदर शौकीन जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुक्त विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था, वर्ल्ड क्लास स्कूल, अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त दवा और इलाज, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा समेत हर तरीके की सुविधाएं दे रही है l दिल्ली अध्यादेश तो दिल्ली निवासियों के साथ बड़ा धोखा है l उन्होंने केंद्र सरकार से लाए गए अध्यादेश (काले कानून) को वापस लेने की मांग की l
प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं भारी संख्या मे नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने ज्वालापुरी में एकत्रित होकर दिल्ली सरकार के अधिकारों की आवाज बुलंद की ।