दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल का जन्मदिन हर्षोल्लास से केक काटकर मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, युवाओ के प्रेरणास्त्रोत, हरदिल अजीज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल का जन्मदिन 05 जुलाई 2023 को ज्वालापुरी आर ब्लाक में सौहार्द पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास से केक काटकर मनाया गया l शुभचिंतको ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हम सब युवाओं की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करते है और इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी जुड़ाव बना रहता है । इस अवसर पर उनके चाहने वालो ने फेसबुक,वॉट्सएप्प पोस्ट के माध्यम से तथा व्यक्तिगत रूप से एकत्रित होकर उन्हे जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएँ दी और लम्बी उम्र की कामना भी की l
दिल्ली युवा जागृति मंच की टीम के सदस्यों की मौजूदगी में समाजसेवी सुरेन्द्र बहल को फूलो की माला पहनाकर पगड़ी बंधवाकर फूलो का बुग्गा भेट कर अभिनन्दन किया गया और सुरेन्द्र बहल ने केक काटकर उपस्थित सभी परिजन, मित्रो व शुभचिंतकों को खिलाया l सभी ने बधाई व शुभकामनाओ सहित उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की । जन्मदिन के अवसर पर बुजुर्गों ने उनके दीर्घायु होने की कामना का आशीर्वाद दिया । सुरेन्द्र बहल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार से आप सभी मुझे स्नेह व आशीर्वाद सदैव प्रदान करते रहें ।
इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर जी, उप चेयरमैन सुभाष सांखला जी, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, उपाध्यक्ष राकेश खिंच्ची जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, पीवीसी मार्किट के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, मंगल मल्होत्रा जी पूर्व प्रधान निहाल विहार खटीक समाज, निगम पार्षद वार्ड नं 46 की श्रीमती पूनम सैनी के पति सुरेन्द्र सैनी जी, भाजपा बाहरी दिल्ली जिला उपाध्यक्ष जयदेव बागोरिया जी, राज बड़गुजर जी, राजेश महेन्दवारिया जी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव जी, महेश भीलवारा जी, रामेश्वर राजौरा जी, रामनिवास तंवर जी, विश्व हिन्दू परिषद के नेता सोनू सनातनी जी, जोगेन्द्र सांखला जी, दीपक शर्मा जी, राजेश बहल जी, राम प्रताप बसवाला जी, श्याम प्रभु कृपा मण्डल के सदस्य महेन्द्र निमूचानिया जी, कर्ण सिंह जी, बिग फिटनेस जीम के संचालक प्रवीण बागड़ी जी, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह जी, रमेश दिगम्बर जी, संजय राजौरा जी, हरीराम बागोरिया जी, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, क्षितिज नंदा जी, रणजीत कुमार व विक्रम रोंजवाल समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल माला, पटका पहना कर गुलाब के फूल देकर व शोल ओढ़ाकर कर स्नेह व आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएँ दी l