भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा 18 जुलाई को सामाजिक जनचेतना सम्मेलन आयोजित किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़-भारतीय समाज सेवा संस्था के तत्वाधान में 18 जुलाई को संभाग स्तरीय सामाजिक जन चेतना सम्मेलन का आयोजन झालावाड़ के इंद्रप्रस्थ होटल में होगा । इस दौरान भारतीय समाज सेवा संस्था के मीडिया प्रभारी रामलाल रेगर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाड़ौती संभाग अध्यक्ष फिरोज खान वारसी के द्वारा भारतीय समाज सेवा संस्था के तत्वधान में इस कार्यक्रम का आयोजन 18 जुलाई को किया जा रहा है । जिसकी तैयारिया जोरों शोरों से चल रही है । इस आयोजन में भोजन की व्यवस्था एवं दूर दराज से आने वाले लोगो के लिए वाहन की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी ।
इस संबंध में मीडिया प्रभारी रेगर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर आलोक रंजन रहेंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करतार सिंह कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की जावेगी l वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ.प्रेमचंद सुमन (विख्यात व्यवसायी व समाजसेवी) मुख्य संरक्षक सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ होंगे l इसके अलावा सभी पदाधिकारीगण में विष्णु प्रसाद पाटीदार एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता,झालावाड़, प्रदीप सिंह राजावत सभापति नगर परिषद झालावाड़, डॉ.राम जी चन्द्रवाल संस्थापक चेयरमैन सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ सम्मेलन को संबोधित करेंगे l