सत्ता में आएंगे तो ST आरक्षण में मेवाड़ के आदिवासियों को अलग से आरक्षण देंगे – पप्पू लाल कीर

विश्व आदिवासी दिवस पर मानपुरा में निकाली रैली ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजसमंद । ग्राम पंचायत नमाना के गांव मानपुरा में विश्व आदिवासी दिवस पर भील समाज के लोगों ने डीजे बाजे के साथ धूमधाम से रैली निकाली गई । आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर मानपुरा में राणा पूंजा भील चौराहे का पूजा पाठ कर के निर्माण किया गया ।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने कहा आजादी के 70 साल बाद भी जो अधिकार मेवाड़ के आदिवासियों को मिलना चाहिए था वह आज भी अधूरा है । ST आरक्षण में मेवाड़ के आदिवासियों को ले रखा है । लेकिन मेवाड़ के लोग सरकारी भर्तियों आदि में काफी कम चयन होते हैं । यदि ST आरक्षण में मेवाड़ के आदिवासियों को अलग से आरक्षण दिया जाए तो इनका पूरा पूरा लाभ मिलेगा ।

कीर ने कहा दिल्ली,पंजाब की तरह राजस्थान में भी पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी ।
सत्ता में आने के बाद मेवाड़ आदिवासियों को ST आरक्षण में से अलग से आरक्षण देंगे ।
इस दौरान भग्गा महाराज, भगवान लाल भील, भेरू लाल भील, रतन लाल भील, नारायण लाल भील, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत, नरेंद्र भील , खेमा जी, बाबूलाल,भीमराज,कालू लाल, जमना लाल, प्रकाश, गोपीलाल, भूपेंद्र, उदयलाल, बद्री लाल, समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।