श्रीमति निहारिका जी के जल्द स्वास्थ्य हेतु श्री बालाजी महाराज के मंदिर में हनुमान चालीसा व हवन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l जिला झालावाड़ के मनोहर थाना पंचायत समिति के कोलूखेड़ी कला में शनिवार 12 अगस्त 2023 को नेवज तट पर श्री बालाजी महाराज के मंदिर पर हनुमान चालीसा के साथ पूजा अर्चना व हवन आरती कर के श्री बालाजी महाराज से झालावाड़ बारा सांसद श्री दुष्यन्त सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमति निहारिका जी के जल्द स्वस्थ्य होने की मंगल कामनाये की l
पूजा अर्चना मे भील समाज के जिलाध्यक्ष जमनालाल जी पूर्व उप जिला प्रमुख ओमप्रकाश तंवर (घोघड़ी), पंडित कैलाश शर्मा, शिव मेरौठा, रामचंद्र एजेंट, जगदीश भील, गंगाराम भील, राजू पंडित सहवाग, रामचंद्र तंवर, जगदीश लोधा, रामबाबू पॉटर, रामचन्द्र साहू, बबलू भील, सुनील लोधा व क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के समस्त कायकर्ताओं के द्वारा श्रीमति निहारिका जी की कुशलक्षेम की मन्नत मांगी गई l