झालावाड में बढती जा रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 23 अगस्त । थाना अधिकारी कोतवाली भूरीसिंह के नेतृत्व में झालावाड़ शहर के बड़ा बाजार, सराफा बाजार, आजाद मार्केट शहर के आदि मार्गो का निरीक्षण किया गया एवं सराफा बाजार के व्यापारियों से सिटी माँल झालावाड़ चोथ माता मन्दिर पर मुलाकात की l शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे एवं आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने व अपराधियों में भय हो, इसको लेकर मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया गया ।
पिछले दिनों 17 अगस्त 2023 को थाना अधिकारी कोतवाली भूरी सिंह के नेतृत्व में वाहन चोरी की बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया, जिसमें 6 लाख रुपए कीमत के दो दुपहिया वाहन बरामद किए, जिसमें दो शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार किये गये व एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया । कोतवाली पुलिस ने यह बड़ी सफलता अर्जित की है ।