Tuesday 08 October 2024 7:37 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के द्वारा चुनाव में रैगर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने के बाबत लिखित मांगपत्र दिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद कुलदीप व महासचिव गुलाब चंद बारोलिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा बुद्धवार 23 अगस्त 2023 को प्रात: 10.30 बजे बीजेपी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी साहब से उनके सरकारी निवास गांधी नगर (बजाज नगर) जयपुर पर मुलाकात कर सामाजिक सुरक्षा व आगामी लोकसभा, राज्यसभा एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात रखी l प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी जी ने रैगर समाज के प्रतिनिधि मंडल की मांगो को सुनकर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन दिया l

महासचिव गुलाब चंद बारोलिया ने कहा कि प्रदेश में रैगर समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं । प्रदेश में सरकारी आंकड़ो के मुताबिक कुल अनुसूचित जातियों की आबादी में सबसे ज्यादा लगभग 30.94 फीसद रैगर जाति की आबादी है l राजस्थान के हर जिले में रैगर समाज निवास करता है l रैगर समाज की इतनी जनसँख्या होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों का व्यवहार उपेक्षापूर्ण है । जबकि सभी पार्टियों ने देखा कि विधाधर नगर स्टेडियम मे आयोजित रैगर महासम्मेलन में राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से लाखों की संख्या मे रैगर प्रतिनिधि शामिल हुए । भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है । भाजपा को रैगर समाज का सबसे अधिक वोट मिलता है । ऐसे में भाजपा को लोकसभा, राज्यसभा एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में रैगर प्रत्याशियों को टिकट देना चाहिए ।

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद कुलदीप व महासचिव गुलाब चंद बारोलिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीजेपी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी साहब को तथ्यों सहित एक लिखित मांगपत्र भी दिया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close