Wednesday 18 September 2024 6:26 AM
Samajhitexpressगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू और कश्मीरजयपुरझारखंडतमिलनाडुताजा खबरेंदेहरादूननई दिल्लीपंजाबबिहारबेंगलुरुमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमौसमराजस्थानलखनऊ

शिक्षक दिवस पर शिक्षक रत्न व शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2023 हेतु नामांकन आमंत्रण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन संस्था द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ‘शिक्षक दिवस’ (5 सितंबर) के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस सप्ताह में रविवार 10 सितंबर 2023 को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षक रत्न सम्मान 2023 तथा शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2023से कलकत्ता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । इस कार्यक्रम हेतु अन्य समाजसेवी जो समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान दे रहे वे भी आवेदन द्वारा पंजीकरण करा सकते है, उन्हें भी सम्मान से नवाजा जायेगा l अधिक जानकारी हेतु व्हाट्सएप नंबर -9425118370 करें l

नोट : शिक्षक गौरव रत्न सम्मान 2023एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षक  शिरोमणि सम्मान 2023हेतु प्रविष्टि भेजने के लिए सामान्य नियम अवश्य पढ़े –

1- प्रविष्टि में शिक्षक का पूरा नाम, पता, अनुभव, स्कूल/कॉलेज/संस्थान (जहाँ कार्यरत हैं) का विवरण, पासपोर्ट साइज नवीन फ़ोटो आदि सम्मिलित होंगी।

2- ‘शिक्षक रत्न सम्मान 2023’ के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव होना अनिवार्य है।

3- सरकारी एवं निजी स्कूलों/कॉलेजों के शिक्षक प्रविष्टि भेज सकते हैं।

4- अनुभव प्रमाण पत्र प्रविष्टि के साथ संलग्न करना अनिवार्य है जो कि प्रधानाचार्य/प्राचार्य या अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो।

5- शिक्षक शिरोमणि गौरव अवार्ड 2023 हेतु केवल वही शिक्षक प्रविष्टि भेज सकते हैं, जिन्हें पूर्व में ‘ ICON शिक्षक  रत्न सम्मान’ प्राप्त हो चुका हो ।

6- उपरोक्त सम्मान हेतु शिक्षक का साहित्यकार होना अनिवार्य नहीं है। कोई भी शिक्षक जो नियमानुसार योग्य है, प्रविष्टि भेज सकता है।

8. विभिन प्रोफेशन में कार्यरत व्यक्ति भी अवार्ड के लिए पजीकरण कर सकते है, महिला लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए अवार्ड रखे गए है।

7- प्रविष्टि केवल Watsapp या ईमेल के माध्यम से स्वीकार की जाएंगी । जो निम्नलिखित है-

Watsapp-9425118370, Email:gksss85_वर्ग@rediffmail. com

8- प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30/08/2023 है।

9- केवल वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों/प्राध्यापक व अन्य सेवा में जन की भी प्रविष्टि स्वीकार की जाएंगी ।

नोट- कृपया पूरी जानकारी सही से पढ़कर/समझकर ही प्रविष्टि भेजें। अनावश्यक कॉल या मैसेज कृपया न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close