झालावाड़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां शुरू
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ शनिवार 26 अगस्त 2023 को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झालावाड़ में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई । राजस्थान चुनाव समिति सदस्य एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं कैबिनेट ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री रमेश मीणा आदि ने डाक बंगले पर संभावित प्रत्यासियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान 41 संभावित प्रत्याशियों ने आवेदन जमा कराये, सभी प्रत्यासी अपने-अपने समर्थकों के साथ आये थे। जिनमे खानपुर बकानी विधानसभा से सशक्त प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के समर्थन में हजारों की संख्या में समर्थको की भीड़ दिखाई दी।
खानपुर विधानसभा क्षेत्र मे कार्य, लोकप्रियता, जन समर्थन एवं प्रभाव के आधार पर प्रभावशाली नेता सुरेश गुर्जर है। जिन्होंने विगत 2018 के विधानसभा चुनाव मे 83719 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे ।
खानपुर विधानसभा सीट राजस्थान के झालावाड़ लोकसभा सीट का हिस्सा है,जो हाड़ौती इलाके में पड़ता है l वोटर लिस्ट के अनुसार खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 227509 मतदाता हैं. इनमें से 117320 पुरुष, 110188 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता है l
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के चुनाव समिति के सदस्य जिलों में जाकर टिकट के दावेदारों से आवेदन प्राप्त कर, आंकलन करने के बाद मे जीताऊ और भरोसेमंद उम्मीदवारों के कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच दावेदारों के नामो की सूची तैयार कर आगे भेजी जायेगी।