झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा को गुलाबी नगरी में जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान मे जयपुर रत्न सम्मान समारोह” का चतुर्थ संस्करण शनिवार 2 सितम्बर 2023 को गुलाबी नगरी के निर्मला ऑडिटोरियम प्रतापनगर जयपुर में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा को जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर एवं कार्यक्रम आयोजक अंबालिका शास्त्री ने बताया कि जयपुर रत्न सम्मान हर वर्ष उन महान विभूतियों एवं प्रतिभाओ को दिया जाता है जो समाज तथा देश के प्रति समर्पित होकर सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं । अपने परिवार, समाज, देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मानित करना भी हमारे लिए किसी एक्साईटमेंट से कम नहीं होता ।
झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा को शनिवार को निर्मला ऑडिटोरियम प्रतापनगर जयपुर में आयोजित चतुर्थ संस्करण के रंगारंग कार्यक्रम में इनके द्वारा राजनीतिक और समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए यह जयपुर रत्न सम्मान उन्हें जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, अंबालिका शास्त्री, सुरभि गुप्ता ने देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति खंडेलवाल पूर्व चेयरमैन जयपुर एवं सांसद प्रत्याशी, के अलावा अम्बालिका शास्त्री, रिंकू सिंह गुर्जर, कर्मजीत सिंह सोनी एवं एस्ट्रोलॉजर सुरभी गुप्ता जी इस यादगार कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाई l