अनुसूचित जाति अधिकार अभियान के तहत सामाजिक न्याय यात्रा झालावाड़ पहुंची
- एससी समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने लिया भाग
- समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा-सत्यवीर सिंह
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, 05 सितम्बर । जिले के समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में मेघवाल समाज छात्रावास, झालरापाटन में सामाजिक न्याय यात्रा प्रदेश संयोजक सत्यवीर सिंह सेवानिवृत आईपीएस के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 04.09.2023 को सांय काल में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक जिला अध्यक्ष के.एम. वर्मा अभियन्ता द्वारा की गयी ।
झालावाड़ जिला कार्यक्रम संयोजक प्रभुलाल ऐरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यवीर सिंह ने सम्बोधन करते हुऐ कहा कि सामाजिक न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के साथ सदियों से चले आ रहे भेदभाव, अन्याय अत्याचार व शोषण की रोकथाम के लिए एवं वर्ग के लिए सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक न्याय तथा समग्र विकास हेतु संविधान में सकारात्मक कार्यवाही हेतु अनेक प्रावधान किये गये है, जिन्हें राजस्थान में धरातल पर लागू करवाने हेतु समाज के मध्यम जनमत संग्रह कर मसौदा तैयार करना है, जिसमें आप प्रबुद्धजनों की सहभागिता आवश्यक है, तभी हम समतामूलक समाज की स्थापना कर पायेंगे । न्याय यात्रा के प्रदेश सह संयोजन एवं दलित उत्थान चिन्तक व लेखक तथा विशिष्ट अतिथि भंवर मेघवंशी ने सम्बोधन करते हुऐ कहा कि आजादी के लम्बा अरसा गुजरने के बाद भी हमारे वर्ग में सामाजिक, राजनीति व आर्थिक विकास नहीं हो पाया है । जिसकी मुख्य वजह, हमारे वर्ग से विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव जीतकर जाने वाले नेतागण है जोकि हमारे वर्ग के होने के बाद भी, हमारे वर्ग के हितों के लिए लोकसभा व विधानसभा में आवाज नहीं उठाते है । जयपुर से आये विनोद वर्मा द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा का सोशल मिडिया के माध्यम प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ।
सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम में एससी विकास मंच के जिला अध्यक्ष छीतरलाल बैरवा, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के धनीराम समर्थ, बामसेफ से गोपाल लाल मेघवाल, अम्बेडकर वेलवेयर सोसायटी के मनोहरलाल रैगर, ऐरवाल महासभा से ओंकारलाल ऐरवाल, बैरवा महासभा से फूंदीलाल बेरवा, रैगर समाज से ताराचन्द जी, एससीएसटी परिसंघ से विष्णु दयाल रैगर तथा प्रबुद्धजनों में मेडिकल कॉलेज से डॉ. अजय कालवा व इंजि. रामबाबू जाटव, सुमित बौद्ध, बाबूलाल रैगर, एडवोकेट बालचन्द ऐरवाल, कार्यक्रम भामाशाह रामबाबू वर्मा, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में अजाक जिला अध्यक्ष केएम वर्मा द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित प्रबुद्धजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।