Wednesday 18 September 2024 6:59 AM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातजयपुरझारखंडतमिलनाडुताजा खबरेंदेहरादूननई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा 10 सितंबर 2023 को दी इंटरनेशनल क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव एंड ब्रिल्लिंसी अवार्ड फंक्शन कोलकाता में आयोजित किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा परंपरा से ओत-प्रोत शहर कोलकाता में रविवार 10 सितंबर 2023 को भारतीय भाषा परिषद, 36A, शेक्सपीयर सारणी, कोलकाता-700017 के सभागार में दी इंटरनेशनल क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव एंड ब्रिल्लिंसी अवार्ड फंक्शन आयोजित किया जाएगा ।

संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक को बताया कि देश और समाज के लिए समर्पित भाव से विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित गणमान्य विभूतियों एवं प्रतिभाओं को कोलकाता में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन गणमान्य विभूतियों एवं प्रतिभाओं के सपनो को, पंखों को नई उड़ान मिल सके ।

निमराजे ने आगे कहा कि विभिन्न क्षेत्रो में जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए रचनात्मक उत्कृष्ट कार्यों से एक नई मिशाल कायम कर अपने परिवार, समाज, देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली विभूतियों को सम्मानित करना भी हमारे लिए खुशी की बात है । आप और हम संगठित होकर ऐसे सम्मान समारोह को और अधिक सुंदर व बेहतर स्वरुप प्रदान कर सकते हैं l किसी भी कार्यक्रम के बेहतर परिणामों को प्राप्त करने लिए समाज के प्रबुद्ध लोगो में से बनाई गई टीम के टीम वर्क की अहम भूमिका होती है । गोपाल किरन समाज सेवी संस्था आमजन से भी सदेव सहयोगात्मक व्यवहार की अपेक्षा रखती हैं l अधिक जानकारी हेतु व्हाट्सएप नंबर -9425118370 पर सम्पर्क कर सकते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close