झालावाड़ में कोतवाली थानाधिकारी द्वारा विजन-2030 को लेकर मीटिंग हॉल में सीएलजी सदस्यों एवं प्रेस बन्धुओं की बैठक का आयोजन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ शुक्रवार 08 सितम्बर-2023 को कोतवाली थानाधिकारी झालावाड़ द्वारा विजन-2030 को लेकर थाना कोतवाली मीटिंग हॉल में सीएलजी सदस्यों एवं प्रेस बन्धुओं की बैठक का आयोजन किया गया । थानाधिकारी भूरीसिंह जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहर की कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा आमजन की समस्याओं को ध्यान से सुना गया । उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन सदैव आमजन के साथ खड़ी हुई है जब भी किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ होती है तो हमेशा हमारी पूर्ण कोशिश रहती है कि उसकी समस्या का समाधान तुरन्त हो ।
थानाधिकारी भूरीसिंह जी ने अपने सम्बोधन में कई प्रकार के सुझाव भी दिये जिसको सभी आमजन को गम्भीरता से लेना चाहिए तथा उनके सुझावों को समाज के आमजन तक सीएलजी के सदस्य पहुंचाये । उपस्थित सीएलजी सदस्यों द्वारा भी सुझाव पत्र दिये गये जिस पर भी विचार किया गया । थानाधिकारी भूरीसिंह जी ने पुनः सभी को विश्वास दिलाया की शहर की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनायी जायेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी । बैठक में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।