दस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में दिनांक 18 अक्टूबर 23 को 10 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रधानाचार्य सुश्री संजीदा परवेज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा की आत्मरक्षा प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है । यह बालिकाओं को खुद की सुरक्षा करने की कला सिखाता है। आत्मरक्षा के लिए जरूरी है कि वे अपने आस-पास के माहौल को समझें और सुरक्षा के उपायों को जानें । वे किसी भी संदेहास्पद स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करें, यह भी जानना चाहिए । इस प्रशिक्षण से बालिकाएं अपने आत्म-सम्मान और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती हैं। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है और समाज में सुरक्षित बनाता है l
मिडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया की दिनांक 9/10/23 से 18/10/23 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक श्रीमती सीमा गोस्वामी (पीईटी) द्वारा बालिकाओं को प्राणायाम, योगा, व्यायाम तथा कराटे, पंचेज, विभिन्न प्रकार के हैंड मूवमेंट, ब्लॉकेज आदि आत्मरक्षा की ट्रिक्स का अभ्यास कराया गया । आत्मरक्षा प्रभारी श्रीमती मीना गौचर ने बताया की प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 12 की 30 बालिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण में बालिकाओं को पौष्टिक अल्पाहार दिया गया, साथ ही प्रतिदिवस आत्मरक्षा की आवश्यकता, महत्व, लैंगिक समानता किशोरावस्था में पोषण, केंद्र एवम् राज्य सरकार की बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। प्रशिक्षण में सह प्रशिक्षक श्रीमती रेखा देवड़ा का भी सक्रिय सहयोग रहा ।