आशा शर्मा (रिटायर्ड बैंक मैनेजर) को लेखिका, कवित्री और समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में आशा शर्मा (रिटायर्ड बैंक मैनेजर) को लेखिका, कवित्री और समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय –
आशा शर्मा रिटायर्ड बैंक मैनेजर, एम ए, जे ए आई आई, बी, आई आर डी ए, लेखिका, कवित्री और समाज सेविका
सम्मान :
आल इंडिया आइकॉनिक लेडी, इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड, भारत गौरव, समाज रत्न, साहित्य रत्न, आयरन लेडी, मिसस पटियाला मोस्ट ग्रेसफुल लेडी, वर्ल्ड पंजाबी कॉन्फ्रेंस से सम्मानित, ओंटारियो लिटरेरी क्लब कनाडा से सम्मानित, मान पंजाबियन दा, लंदन से सम्मानित, अंतर राष्ट्रीय साहित्य सांझा कनाडा से सम्मानित,अंतर राष्ट्रीय साहितिक ग्रुप सरपरस्त के लिये लुधियाना में सनमानित, एल पी जी आई साहित्य एसोसिएशन इंडोनेशिया से सम्मनित, लोक साहित्य संगम के सातवें अंतर राष्ट्रीय साहित्य संगम मे विशेष मेहमान सम्मान, कला कृति पटियाला से सम्मानित, नारी शक्ति बृज भूमि सम्मान, विमेन एरा अवार्ड 2020,राष्ट्रीय ज्योति कला मंच, इंटरनेशनल लिटरेरी समिट, वर्ल्ड पोयट्री कॉन्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ़ ऑनर सम्मान, आल इंडिया रिटायर्ड बैंकर्स एसोसिएशन से सम्मानित, इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में जूरी मेंबर सम्मान, साई स्पोर्ट्स यूथ फेस्टिवल में मेंबर जूरी सम्मान, गुरु गोबिंद स्टडी सर्किल लुधियाना में सम्मानित, वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से सम्मानित, डेप्युटी कमिश्नर पटियाला से सम्मानित, डायरेक्टर भाषा विभाग पंजाब से सम्मानित, अपेक्स स्टार सम्मान जयपुर, ज्ञान ज्योती एजुकेशन सोसाइटी से सम्मानित, पंजाबी साहित्य सभा पटियाला से सम्मानित, अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पे सम्मानित, अदबी किरना साहितीक मंच बठिंडा से विशेष अतिथि सम्मान, सनशाइन क्वींस क्लब में मुख्य मेहमान सम्मान, कुल मिला के सिक्सटी फोर बार सम्मानित हो चुकी हूं ।
पांच बार राष्ट्रीय साहित्य सम्मान, चार बार अंतर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान, दस सांझा संकलन छपे, दो किताबें काव्य पर लिखी, खुद से गुफ्तगू और मंजिल, राष्ट्रीय काव्य सागर सांझा संकलन प्रकाशित किया l
अखबारों और पत्रिकाओं में मेरी काव्य रचना को स्थान मिला l
दूर दर्शन जलंधर, चढ़दी कला टाइम टीवी, टीवी 19, ऑल इंडिया रेडियो पटियाला, चंन परदेसी रेडियो, दोआबा रेडियो, टीवी चैनल D five, रेडियो रंग एफ एम, विमेन टीवी, मान महिला का पे मेरी सक्सेस स्टोरी पे बात चीत,पे मेरी इंटरव्यू होई, इन चैनल पे मैंने प्रोग्राम संचालित किये । विमेन टीवी पे विमेन डे पे प्रोग्राम संचालित किया l
कुल मिला के 63 बार सम्मानित हुई, 11 बार इंटरव्यू हुए l
मान मेहिला का चैनल पर मेरी सक्सेस स्टोरी पे बातचीत अभी सफर जारी है l