Wednesday 15 January 2025 10:28 PM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

विदिशा पंवार को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में विदिशा पंवार को शिक्षा-साहित्य लेखन व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

जीवन परिचय :

सुप्रसिद्ध कवियत्री, लेखिका विदिशा पंवार का साहित्यक उपनाम मन्हारे, जन्म 22 अक्टूबर 1991 को सिकंदराबाद में हुआ l इनके पिता का नाम श्री हरेन्द्र पंवार व माता का नाम श्रीमति मंद्रेश पंवार है l शिक्षा : M.Sc, M.A, B.ed तक प्राप्त की है l वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल, अलीगढ़ में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है और बुलंद शहर में निवास है l

प्रोफेशन/सम्प्रति : principal junior high school Aligarh (U.P.)

प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य : Vidisha manhare

सम्मान व पुरस्कार : 500 से अधिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close