बुद्ध पीस इंटरनेशनल अवार्ड से प्रोफेसर शांति कोकिला को गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा सम्मानित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा बेंगलुरु में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में श्री कैलाश चंद्र मीणा के संरक्षक में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम में दोपहर के बाद में शांति कोकिला जी ने अपनी एक कविता प्रस्तुत की । प्रोफेसर शांति कोकिला, इडियन इंस्टीट्यूट आफ आमिनेशन एंड डिजाइनिंग बैगलोर कर्नाटक में कार्यरत है । साथ ही एक लेखिका, लघुकथाकार, कवयित्री, समीक्षक, लघुकथाकार, एकांकीकार, वरिष्ठ महिला सामाजिक कार्यकर्ता है । हमेशा सकारात्मक सोच को लेकर महिलाओं के बीच कार्य करती हैं उनका साथ लेकर आगे कार्य करना उनको सदैव पसंद रहता है ।
अंतरराष्ट्रीय संगठनों में आलेख प्रस्तुति एवं आलेख प्रकाशन 25 राष्ट्रीय संगोष्ठियों में आलेख प्रस्तुति व प्रशासन 40 राज्य स्तर पर आलेख प्रस्तुति एवं प्रकाशन, यूजीसी बोर्ड का स्टडी के लिए पाठ पुस्तक गद्य सागर, सूर्य मंदिर काव्य नंद, का संपादन, तेलुगू मातृभाषा, हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, मराठी, बंगाली, गुजराती, राजस्थानी भाषा का ज्ञान विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थाओं द्वारा सम्मान मंचन किया गया । नर्मदा प्रकाशन द्वारा 30 साझा काव्य संग्रह, के. बी.राइट्स द्वारा प्रकाशित 25 काव्य संग्रह, गीता प्रकाशन द्वारा 10 काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके है ।
“भारत गौरव सम्मान मलेशिया”, भारत गौरव सम्मान, साहित्य महोत्सव, शिक्षक रत्न सम्मान, सिंबल ऑफ़ नॉलेज डॉक्टर बी आर अंबेडकर अवार्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है l भोपाल केंद्र संस्था से आप देहरादून के कार्यक्रम में जुड़ी, उसके बाद से लगातार कार्यक्रमों से जुड़ी रहती हैं, विगत आगरा में आयोजित कार्यक्रम में संस्था ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भी आपको बुलाकर सम्मानित किया है । इंस्टिट्यूट के इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में एक बार फिर से उनको पीस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । संस्था को उन पर नाज है ।