तिलक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चो ने दिये व रंगोली बनाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l अकलेरा । शहर के सर्वश्रेष्ठ तिलक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंग्रेजी माध्यम शाखा में बुधवार को बच्चों के द्वारा रंगोली सजाई गई और आकर्षक दीपक सजाए गए । इस मौके पर कक्षा पांच से ग्यारह तक के बच्चों ने अलग अलग सुंदर मनमोहक रंगोली सजाई और आकर्षक दीपक तैयार किए । बच्चों ने रंगोली के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाओं को उकेरा ।
तिलक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के बच्चों और स्टाफ के सहयोग से हर घर दिवाली कार्यक्रम के तहत 101 किट गरीब बस्तियों में वितरित किए गए, जिसमे दीपक, तेल, मिठाई, नमकीन, ग्रीन पटाखे शामिल थे । तिलक स्कूल द्वारा इस तरह का किट वितरण कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया ।
इस मौके पर निदेशक आदित्य नागर ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को दीवाली की शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्या राधिका राठौड़ ने सभी की रंगोली और दिए को खूब सराहा और दिवाली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर सभी स्टाफ मौजूद रहा ।