नगर परिषद झालावाड द्वारा स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के तहत शपथ व रैली का आयोजन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l गुरुवार 09 नवम्बर 2023 को स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के अंतर्गत नगर परिषद झालावाड द्वारा रैली का आयोजन किया गया जोकि राधा रमण मंदिर के पास सब्जी मंडी से मोटर गेराज होते हुए बड़ा बाजार नगर परिषद पर रैली का समापन किया गया ।
रूप नगर पब्लिक स्कूल में नगर परिषद झालावाड द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत बुद्धवार 08 नवम्बर 2023 को स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के बारे में स्कूल के बच्चों और स्टाफ से स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली संकल्प की शपथ दिलाई गयी ।
इस अभियान का उद्देश्य दिवाली पर्व को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल मनाये जाने के लिए प्रोत्साहित करना और अपने शहर में साफ सफाई को प्राथमिकता देने और साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) के उपयोग न करके अन्य विकल्प का उपयोग करने, वोकल फ़ॉर लोकल एवं लोकल वेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है ।
नगर परिषद झालावाड द्वारा आप सभी आमजन से भी अनूरोध करती है कि आप सभी शहर वासी स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के अंतर्गत संकल्प ले और स्वच्छ, हरित एवं एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) मुक्त दिवाली मनाये ।