झालरापाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जी चौहान के पक्ष में शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जनसंपर्क किया गया l

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l मंगलवार 21/11/2023 को कांग्रेस झालरापटन से विधानसभा प्रत्याशी राम लाल जी चौहान के पक्ष में अध्यक्ष मनोज राजपाल के नेतृत्व में बृज नगर कॉलोनी खंडिया कॉलोनी साकेत नगर सनसिटी कनक सिटी तिलक नगर और शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जनसंपर्क किया और अशोक गहलोत साहब 7 गारंटी योजनाओं की जानकारी दी l
इस मोके पर उपस्थित रहे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक जिला महासचिव आमिर खान, पूर्व जिला महासचिव रईस पठान, पार्षद अतीक कुरेशी, राशिद पठान प्रचार अध्यक्ष, जिब्रान कुरेशी नेता, गजेंद्र गुर्जर पूर्व पार्षद, वकार मेव पूर्व पार्षद, नंद सिंह राठौड़, अलीम खान जिला अध्यक्ष राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस सैयद राशिद अली राष्ट्रीय महासचिव रुखसाना आपा, नेहा लोघा, फ़िरोज़ खान, शाहरुख, आसिफ , रामू गणेश सोनी अमरीन कुरेशी, गोलू, शानू, मधु सिकरवाल, रिहाना चाची, तोसिफ, अरशद, आदी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजुद रहे l