नन्हें बच्चों को स्वेटर मिलने से मिली खुशी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l मावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलीचड़ा में संस्था प्रधान संजय बडाला प्रतिवर्ष जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के दिनों में स्वेटर वितरित करते है, उन्ही की प्रेरणा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा की महिला शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा 1-5 के विद्यार्थियों को शीत ऋतु से बचने के लिए 52 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए l
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि इन दिनों ठंड के प्रभाव को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा की महिला शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा 1-5 के विद्यार्थियों को शीत ऋतु से बचने के लिए स्वेटर वितरित किए गए l स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए । यहां गरीब तबके के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर जर्सी नहीं थे ।
इस दोरान राहुल मौर्य सुनील अटल समसूदीन मंसूरी, उदय लाल सालवी फतह लाल यादव, देवी लाल जाट, लहरी लाल जाट, कालू सिंह, राजेश सालवी, लाड कुँवर, सुनीता मीणा, लीला खटीक, जोली चौधरी, प्रियंका चौधरी आदि उपस्थित रहे l