स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं द्वारा सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण व ग्रेडिंग की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड, स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह (SHG) ग्रुप की महिलाओ द्वारा नगर परिषद झालावाड के अधीन आने वाले भवानी क्लब के पास और मिनी सचिवालय में स्थित आधुनिक सामुदायिक शौचालयों का निरिक्षण व ग्रेडिंग किया गया।
इस दौरान दीनदयाल अन्तयोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गठित स्वयं सहायता समूह (SHG) ग्रुप की महिलाओं द्वारा साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बिंदु जेसे की शौचालय में केयर टेकर मोजूद है के नही, कोई नल टूटे हुए या लीक तो नही कर रहे, वेंटिलेशन और लाइट है के नही और शौचालय सेप्टिक टैंक या सीवर की लाइन से जुड़ा हुआ है के नही, कहीं कुछ टूट फुट तो नही आदि ये सब बिंदु निरीक्षण के दौरान चेक किये गए और शौचालयों की ग्रेडिंग की गई ।
उक्त शौचालयों निरीक्षण के दौरान केयर टेकर मोजूद था और साफ सफाई सही एवं अच्छी पाई गई । वहां मौजूद केयर टेकर ने बताया कि शौचालयों में रोज 2 टाइम साफ सफाई की जाती है, महिला, पुरुष एवं दिव्यंगजन के लिए अलग-अलग सेक्शन है । कंप्लेन फीडबैक रजिस्टर भी है, जिसमे आमजन की शिकायत दर्ज कर समाधान किया जाता है और साथ ही फीडबैक भी लिया जाता है ।