अस्पताल में महिला के कड़े चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाँदी के कड़े बरामद किये
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड के SRG अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के पैरों के एक किलो वजनी चाँदी के कड़े चुराने की वारदात हुई सुचना मिलने पर झालावाड पुलिस ने तवरित कार्यवाही करते हुए वारदात वाले स्थान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर अब्बास को गिरफ्तार कर चोरी गए चाँदी के कड़े बरामद करने में सफलता अर्जित की है l मुलजिम से चोरी की वारदात में शामिल अन्य मुलजिम व चोरी की अन्य वारदातों के बारे में अनुसन्धान किया जा रहा है l
जिला पुलिस अधीक्षक महोदया ऋचा तोमर ने बताया कि चोरी नकबजनी करने वाले सम्पति संबंधी अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत थाना कोतवाली झालवाड़पुलिस ने दिनांक 25 नवम्बर 2023 को SRG अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के पैरों के एक किलो वजनी चाँदी के कड़े चुराने की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी की वारदात कारित करने वाले एक शातिर चोर अब्बास को गिरफ्तार कर चोरी गए चाँदी के कड़े बरामद करने में सफलता अर्जित की है l
पुलिस कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि 25 नवम्बर 2023 को SRG अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के पैरों के एक किलो वजनी चाँदी के कड़े चुराने की वारदात का खुलासा करने एवं सम्पति सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व वारदातों का खुलासा करने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चिरंजी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व मुकुल शर्मा वृताधिकारी वृत्त झालावाड के सुपरविज़न में थानाधिकारी भूरी सिंह पु.नि. के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं शहर झालावाड में बढती जा रही चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीमों का गठन कर नकबजनी चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने शहर झालावाड में अनावश्यक घुमने व सम्पति सम्बंधी अपराधियों पर निगरानी रखने हेतु एक्शन प्लान के तहत चोरी नकबजनी वाले स्थानों का चयन कर वारदात वाले स्थानों व आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 25 नवम्बर 2023 को SRG अस्पताल में ईलाज करवाने आयी महिला के एक किलो वजनी चाँदी के कड़े चोरी करने की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर अब्बास को गिरफ्तार कर चोरी गए चाँदी के कड़े बरामद करने में सफलता अर्जित की है l मुलजिम से चोरी की वारदात में शामिल अन्य मुलजिम व चोरी की अन्य वारदातों के बारे में अनुसन्धान किया जा रहा है l