ग्राम पंचायत अकतासा में दूसरे दिन ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ सोमवार 25 दिसम्बर 2023, को ग्राम पंचायत अकतासा में मां राता देवी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम मैच कल्याणपुरा गांव गांवड़ी के मध्य खेला गया जिसमें गांवड़ी टीम विजेता रहे, मैन ऑफ द मैच पिंटू को दिया गया व दूसरी पारी में दूसरी पारी में बोरखेड़ी व झालरापाटन के बीच खेला गया जिसमें झालरापाटन टीम विजेता रही मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र को दिया गया, तीसरी पारी में झालरा पाटन व गांवड़ी के बीच खेला गया, जिसमें झालरापाटन टीम विजेता रही जिसमे मैन आफ द मैच मुकेश को दिया गया तथा चतुर्थ मैच अकतासा टीम ओर धनोदा के बीच में खेला गया जिसमें अकतासा टीम विजेता रही मैन ऑफ द मैच सुमित शर्मा को दिया गया ।
इस मौके पर पिंकेशकुमार मीना, दिलराज मीणा एडवोकेट, बद्रीलाल मीणा एल आई सी, मुकेश कुमार मीणा पूर्व सरपंच, विनोद कुमार बजोटा, नंदकिशोर मीणा, जितेन्द्र मीणा (कानूनगो), विनोद पटवारी सावरिया, सुरेश, विनोद मीना (पुलिस), बालचन्द मीणा, अंकित मीणा, हरिश कुमार, भारत मीणा, सुरेश, सुनील शर्मा, नरेश राव, सन्नी सास्ता, सत्यनारायण भील, देवकरण भील, दुर्गेश भील, सोभाराम भील, बंशीलाल भील, कमलेश भील, मुकेश (राजपुलिस), कमलेश(डॉक्टर), रामबिलास(फारेस्ट), भारत मीणा (ग्रामसेवक), सांवरिया, लखन, विशाल, राहुल, हरिओम, पंकज मीना टीम, लोकेश, रोशन मीणा आदि उपस्थित रहे l