मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को जयपुर जाकर बधाई दी
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ के दिव्यांग संजीव वर्मा ने:प्रदेश के लाखों दिव्यांगजन और कर्मचारियों की समस्याओं के मामले लेकर झालावाड़ के दिव्यांग संजीव वर्मा ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी मुलाकात की, उन्हें सर्वप्रथम तो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी l
संजीव वर्मा ने काँग्रेस के पिछले कार्यकाल में दिव्यांगजन को मिली राहत कार्यक्रम को जारी रखने की गुजारिश की प्रदेश के कार्मिको की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करवाने का ज्ञापन दिया संजीव वर्मा ने प्रदेश के प्लेसमेंटकर्मियो के लिए विगत सरकार के प्रयासों को जारी रखने के लिए चर्चा की यही नही दिव्यांगजन को अलग से मिलने के लिए माह में एक नियत दिन तय करने की भी चर्चा की संजीव वर्मा द्वारा दिये गए ज्ञापनों पर मुख्यमंत्री जी सकारात्मक रुख से कार्यवाही के निर्देश दिए।