Sunday 06 October 2024 2:56 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

भारत विकास परिषद के निशुल्क ब्यूटी पार्लर का समापन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (घनश्याम बोकोलिया) l  भीलवाड़ा l भारत विकास पारिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा महिला जागरूकता प्रकल्प के तहत 1 जनवरी से 7 जनवरी तक सात दिवसीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स खेड़ा खूटं माताजी मंदिर के भवन संजय कॉलोनी मैं सिखाया गया जिसमें 122 महिलाएं व युवतियां लाभान्वित हुई इसमें रिद्धिमा ब्यूटी पार्लर आर के कॉलोनी भीलवाड़ा से मानसी ने बहुत ही सुंदर तरीके से विभिन्न तरह की हेयर स्टाइल,  साड़ी रैपिंग, फेस मेकअप, फेशियल, पेड़ी क्योर, मेनी क्योर करना सिखाया मानसी को उनकी निशुल्क सेवाओं के लिए परिषद परिवार की ओर से दुपट्टा ओढाकर मोमेंटो  देकर सम्मानित किया गया। 

समापन समारोह में शाखा के अध्यक्ष अमित काबरा सचिव पंकज लोहिया महिला प्रमुख मधु जी लड्डा महिला जागरूकता प्रभारी सुनीता नाराणीवाल,करुणा लोहिया, गुणमाला अग्रवाल, शारदा चाचणी, इंदु चेचानी, रश्मि कालानी,सुनीता रावत, अमृता उपाध्याय ,सीमा बिरला, शीला विजयवर्गीय, चंद्र प्रकाश कालिया, राजेश चेचानी, रामेश्वर सोमानी ,सुरेश रावत, एस एन उपाध्याय ,दिनेश कुमार विजयवर्गीय आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात 22 जनवरी राम मंदिर मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में दीपदान व रंगोली प्रतियोगिता परिषद परिवार के सभी सदस्यों के घर पर दीपक जलाकर बनाने का कार्य करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close