ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) में 28 जनवरी 2024 को आयोजित एक दिवसीय ग्लोबल शोध सेमिनार में प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा सामाजिक जीवन में विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में नवाचारी प्रयोग, कला, संस्कृति, चिकित्सा, उद्योग-व्यापार, प्रशासनिक सेवा तथा सामाजिक सेवा आदि में उत्कृष्ट कार्यों का अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को आगामी रविवार 28 जनवरी 2024 को ओरंगाबाद में आयोजित एक दिवसीय ग्लोबल शोध सेमिनार में सम्मानित किया जायेगा l इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), आर एस वर्मा होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे की होगी l
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे ने समाजहित एक्सप्रेस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भारत प्रतिभाओं का देश है और देश के विकास में प्रतिभाओं का योगदान अहम होता है l ऐसे में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए गोपाल किरण समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा विगत 37 वर्षो से निरंतर सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओ को विभिन्न राज्यों में भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित करती आ रही है और प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान कर उन्हें समाज में विशिष्ट स्थान पर सुशोभित किया है l
ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) में आयोजित होने जा रहे एक दिवसीय ग्लोबल शोध सेमिनार व सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन द्वारा पंजीकरण करा कर कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं । नामांकन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है l आवेदन में आप अपना जीवन परिचय दिए गए प्रारूप में भेजें :- 1. नाम, 2. साहित्यक उपनाम, 3. पिता का नाम, 4. माता का नाम, 5. जन्म-तिथि, 6. जन्म स्थान, 7. शिक्षा, 8. प्रोफेशन/सम्प्रति, 9. प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य, 10. प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य, 11. रिसर्च पेपर, 12. सम्मान व पुरस्कार, 13. पत्राचार का पूरा पता, 14. दूरभाष व ई-मेल, 15. नवीनतम पासपोर्ट फोटो आदि सहित नामांकन सहयोग राशि भेजे l आप अपनी प्रविष्टि व सहयोग राशि का स्क्रीन शॉर्ट भेजे l
कार्यक्रम में कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पुस्तक लोकार्पण, कुछ खास, और हर अवार्डीज़ को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, साफा, मैडल मिलेगा इसके अलावा इस प्रोग्राम में ऐसा कुछ खास होगा जो आपको हरदम याद रहेगा… ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- मो. 9425118370 तथा नामांकन सहयोग राशि फोन पे/ गूगल पे/ Paytem आदि के माध्यम से भेजें । संस्था के नाम से चेक भी स्वीकार्य हैं । प्राप्त सहयोग, कार्यक्रम व हमारा ये प्रोग्राम पूर्णतया कमजोर वर्ग, निशक्त जन, अनाथ और नेत्रहीन बच्चे, महिलाओं और बच्चियों के लिए समर्पित है, इसीलिए ये सहयोग राशि ली जा रही है l सहयोग राशि किसी को लौटाई नहीं जायेगी (non refundable) है l
विशेष : किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा संस्था को प्रदाय की जाने वाली राशी पर 80G के अन्तर्गत आयकर अधिनियम के तहत 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त है ।
सुचना : आपकी प्रोफाइल, फ़ोटो, और उपलब्धियों के आधार पर चयन समिति के द्वारा चयन होने के पश्चात ही आपको सूचित किया जायेगा l आप सभी चयनित होने वाले अवार्डी बंधुओ से अग्रिम निवेदन है कि ओरंगाबाद में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आने की सूचना कृपया एक सप्ताह पूर्व तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, जिससे कि संस्था द्वारा दिनांक 27/1/2024 शाम 5 बजे से लेकर दिनांक 28/1/2024 सुबह 10 बजे तक आपके ठहरने की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जा सके । जिसका रजिस्टेशन होगा उसी को पात्रता होगी ।
कार्यक्रम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु- 9425118370 या व्हात्सप्प न. 6232462256 (पिंकी सिंह) पर संपर्क करें । आयोजक टीम में इवेंट प्लानर एवम अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, कार्यकम संयोजक डॉ.अलका गडकरी, प्रोफेसर एवं शोधनिर्देशक,हिंदी विभाग,शिवाजी महाविद्यालय कन्नड, जि. औरंगाबाद, सेमीनार सचिव डॉ. गोरख बनसोडे, असोसिएट एवं शोधनिर्देशक, हिंदी विभाग, सरदार बाबासाहेब माने महाविद्यालय, रहिमतपूर तह. कोरेगाव जि. सातारा व श्रीमती सुनिता श्रीवास्तव राष्ट्रीय, संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ इत्यादि l