बरसनी गाँव में बीए प्रथम वर्ष छात्रा अन्नू रैगर की अपने ही घर में घुसकर बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसनी गाँव में बीती रात को बीए प्रथम वर्ष कॉलेज छात्रा अन्नू रैगर की अपने ही घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी । गुरूवार सुबह इस हत्याकांड का पता चलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई । वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे l बदमाशों की तलाश के लिए तुरंत विशेष पुलिस टीम का गठन कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीमों को बुलाया गया और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये गए l पीड़ित परिजनों व समाज के लोगों के साथ समाजसेवी कैलाश देवतवाल व मोतीलाल सिंघानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका । पुलिस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर लिया है, पुलिस द्वारा गहनता से जाँच जारी है l
सोहन लाल भोजपुरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसींद के बरसनी गांव में प्रेमचंद रेगर की पुत्री अनु रेगर उम्र 18 वर्ष बुधवार रात घर के बाहर बने कमरे में सो रही थी । पिता प्रेमचंद, मां गणी देवी और दो छोटे भाई घर के अंदर सो रहे थे । अलसुबह जब परिजनों ने कमरे में अनु की खून से सनी लाश पड़ी देखी । अन्नु का गला रेता हुआ था और खून फैला हुआ था । यह देख पिता प्रेम चंद रैगर और परिजन सहम गए l ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी l गुरूवार सुबह इस हत्याकांड का पता चलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और भीड़ जमा हो गई l सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एएसपी, डीएसपी, शंभुगढ़ व आर्सीद पुलिस मौके पर पहुंची ।
आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बनी मोर्चरी के बाहर पीड़ित परिजनों व समाज के लोगों के साथ समाजसेवी कैलाश देवतवाल व संविधान बचाओ संगठन संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने कातिलों की गिरफ्तारी, केस फास्टट्रैक मैं चला कर कातिलों को फांसी दिलाने की मांग के साथ रोष व्यक्त किया और मृतक के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व परिवार की एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की l
विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद SDM संजीव खेदड़, तहसीलदार भंवरलाल सेन, विधायक जब्बर सिंह सांखला, नगरपालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और विरोध प्रदर्शन कर लोगो के साथ समझाइए का प्रयास किया l विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया l प्रशासन की ओर से फ़िलहाल पीड़ित परिवार की दो लाख 21 हज़ार रूपये की सहातार्थ राशि दी गई है l
पुलिस ने देर शाम प्रेस नोट जारी कर 6 घंटे में खुलासा करते हुए बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते विवाद और हत्या का बताया है l पुलिस ने मोटरास गांव के निवासी कैलाश रेगर व सहयोगी गोविंद रैगर को डिटेन किया है और पुलिस आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है l पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक अनु का कैलाश रेगर निवासी मोटरास के साथ 8 से 10 माह से मित्रता थी वह दोनों शादी भी करना चाहते थे, परंतु आरोपी कैलाश एवं मृतका अनु के बीच किसी बात को लेकर कई दिनों से अनबन चल रही थी दोनों ने फोन से संपर्क किया और रात्रि में कैलाश मृतका अनु से मिलने बाइक से अपने मित्र गोविंद व एक अन्य नाबालिक को लेकर आया दोनों मित्रों को गांव के बाहर स्कूल के पास छोड़कर अकेला पैदल अनु के घर गया जहाँ अनु के साथ आपस में बोलचाल होने पर कैलाश ने अनु के गले पर चाकू से वार कर दिया और भाग गया l पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद जल्द ही और खुलासा करेगी l शुक्रवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है l