नगर परिषद झालावाड ओ.डी.एफ.++ (ODF++) घोषित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगरपरिषद झालावाड ओ.डी. एफ.++ ( ODF++) घोषित हुई हैं । उल्लेखनीय हैं कि नगरपरिषद झालावाड द्वारा ओ.डी. एफ.++ ( ODF++) के लिए आवेदन किया गया था तब शहरी एवं आवासन मंत्रालय,भारत सरकार, द्वारा निर्धारित कंपनी क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के अधीन आने वाले विभिन्न शौचालयों, बाजारों एवं सार्वजनिक जगहों का निरीक्षण किया था । जिसमें नगरपरिषद झालावाड ओ.डी. अफ.++ (ODF++) के लिए निर्धारित सभी पहलुओं पर खरी उतरी हैं ।
नगरपरिषद सभापति संजय शुक्ला एवं आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी शहरवासियों के सहयोग से ही सम्भव हुआ हैं । स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर अनिल पुष्पद ने बताया कि ओ.डी. एफ.++ (ODF++) रैंकिंग नगर परिषद को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रदान की गयी हैं ।