Thursday 12 December 2024 8:23 PM
Samajhitexpressजयपुरजुर्मताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

छठी क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस की जाँच जारी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छठी क्लास के एक छात्र के साथ सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद छात्र को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l यह घटना शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है l पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच जारी है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र के पिता राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्षीय मेरा बेटा छठी क्लास में पढ़ता था l हर रोज की तरह 11 जनवरी को भी वह स्कूल गया था, जहां कुछ सीनियर स्टूडेंट्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी l स्कूल के बाद जब वह घर लौटा तो उसने टांगों में दर्द होने की शिकायत बताई l बार-बार पूछने पर भी वह हमसे पिटाई वाली बात छिपा रहा था, लेकिन बाद में हमें इस बात की जानकारी लग गई l छात्र को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दवाई देने के बाद उसको आराम करने की सलाह दी गई l लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद परिजन उसको रोहिणी स्थित दूसरे अस्पताल ले गए, लेकिन यहां इलाज के दौरान 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई l छात्र की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया l छात्र की मौत के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी l परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की l

छात्र की मौत के बाद छात्र के पिता की शिकायत पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया । सराय रोहिल्ला पुलिस बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर्स के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है ।

उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता लग सकेगा । रिपोर्ट आने के बाद मामले में जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close