गणतंत्र दिवस पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ग्वालियर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ट कार्यों द्वारा नाम रोशन कर रहे नागरिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने ।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालो में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (हरियाली विधिक साक्षरता के नवाचार), श्याम बाबू हंसपुरिया (हरियाली विधिक साक्षरता के नवाचार), डॉ.पुरुषोत्तम अर्गल (हरियाली विधिक साक्षरता के नवाचार), नवजीत सिंह (पर्यावरण एवं जल संरक्षण) व. राधा सैनी (महिला सशक्तिकरण) आदि को प्रशस्ति-पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया l